नियोजित शिक्षक संघों की बैठक में हड़ताल जारी रखने का निर्णय
दरभंगा . बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में बुधवार को हड़ताल एवं ग्रीष्मावकाश मुद्दे पर चर्चा हुई. लहेरियासराय के धरना स्थल परिसर में जिलाध्यक्ष रेलाउल्लाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघीय पदाधिकारियों ने राज्य संघ के निर्णय होने तक हड़ताल जारी रखने की अपील की. बैठक में जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार […]
दरभंगा . बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में बुधवार को हड़ताल एवं ग्रीष्मावकाश मुद्दे पर चर्चा हुई. लहेरियासराय के धरना स्थल परिसर में जिलाध्यक्ष रेलाउल्लाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघीय पदाधिकारियों ने राज्य संघ के निर्णय होने तक हड़ताल जारी रखने की अपील की. बैठक में जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह, विजय कुमार मंडल, मो. इरशाद खां, रफीउद्दीन, संजय कुमार राय आदि शामिल थे. वहीं दूसरी ओर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की लोहिया चरण सिंह कॉलेज पर प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू यादव अध्यक्षता में हुई बैठक में हड़ताल जारी रहने का एलान किया गया. श्री यादव ने कहा कि सरकार समय से पूर्व ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर आंदोलन को कमजोर करने का कुत्सित प्रयास कर रही है. जिसे आंदोलनकारी शिक्षक सफल नहीं होने देगा. उन्होंने टीइटी एवं एसटीइटी के शिक्षकों से दिग्भ्रमित नहीं होने की अपील की है.