बिजली चोरी में चार पर प्राथमिकी
दरभंगा . बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को शहर में चलाये गये चेकिंग अभियान में चार उपभोक्ताओं पर 43,297 रुपये जुर्माना लगाते हुए उनलोगो ंपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि लहेरियासराय डिविजन के सहायक अभियंता पुनेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई […]
दरभंगा . बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को शहर में चलाये गये चेकिंग अभियान में चार उपभोक्ताओं पर 43,297 रुपये जुर्माना लगाते हुए उनलोगो ंपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि लहेरियासराय डिविजन के सहायक अभियंता पुनेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापामारी में इस्माइलगंज निवासी विनोद सिंह पर मीटर बाइपास के आरोप में 19988 रुपये जुर्माना, शिवसागर कॉलोनी निवासी रघुनाथ झा पर सिस्टम में छेड़छाड़ करने, लक्ष्मीसागर के फकीरा महतो पर 12325 तथा चूनाभट्ठी निवासी शिवशंकर प्रसाद पर 11034 रुपये जुर्माना किया गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विनोद सिंह व रघुनाथ झा के खिलाफ लहेरियासराय थाना तथा फकीरा महतो व शिवशंकर प्रसाद के खिलाफ विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापामारी में बेता क्षेत्र के कनीय अभियंता श्वेता कुमारी एवं लक्ष्मीसागर के कनीय अभियंता नीरज कुमार भी थे.