बीडीओ व सीओ ने योगदान किया
सिंहवाड़ा . नव पदस्थापित बीडीओ दिनबंधु दिवाकर एवं सीओ स्वयंवर झा ने पदभार ग्रहण किया. हालांकि प्रशिक्षु आइएएस नवदीप शुक्ला के प्रशिक्षण अवधि तक ये लोग विशेष कार्य नहीं करेंगे . बहेड़ी : यहां बुधवार को नये बीडीओ विनय कुमार सिंह एवं सीओ दुर्गेश्वर श्रीवास्तव ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. बीएओ अमरेन्द्र कुमार सिंह […]
सिंहवाड़ा . नव पदस्थापित बीडीओ दिनबंधु दिवाकर एवं सीओ स्वयंवर झा ने पदभार ग्रहण किया. हालांकि प्रशिक्षु आइएएस नवदीप शुक्ला के प्रशिक्षण अवधि तक ये लोग विशेष कार्य नहीं करेंगे . बहेड़ी : यहां बुधवार को नये बीडीओ विनय कुमार सिंह एवं सीओ दुर्गेश्वर श्रीवास्तव ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. बीएओ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने इन दोनों पदांे का प्रभार उन्हें सौप दिया. बीडीओ श्री सिंह मोतिहारी से जबकि सीओ बक्सर से यहां पदस्थापित किये गये हैं.