चार्ज लेने के साथ सीओ ने दिखायी तत्परता

कु शेश्वरस्थान : अंचल के नव पदस्थापित सीओ कृष्ण कुमार सिंह बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही सीओ श्री सिंह ने प्रभारी सीआइ गौतम सेन गुप्ता, राजस्व कर्मचारी भरतलाल दास, कमल नारायण यादव एवं अंचल नाजिर सूरज राम सहायक शैयद अख्तर के साथ बैठक की. इस दौरान भूकंप में हुए क्षति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:04 PM

कु शेश्वरस्थान : अंचल के नव पदस्थापित सीओ कृष्ण कुमार सिंह बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही सीओ श्री सिंह ने प्रभारी सीआइ गौतम सेन गुप्ता, राजस्व कर्मचारी भरतलाल दास, कमल नारायण यादव एवं अंचल नाजिर सूरज राम सहायक शैयद अख्तर के साथ बैठक की. इस दौरान भूकंप में हुए क्षति का प्रतिवेदन चौबीस घंटे के अंदर कार्यालय में जमा क रने का निर्देश दिया. सीओ श्री सिंह ने बताया कि आपदा भूमि दखल देहानी, बसेरा एवं भूमि विवाद का निबटारा मेरी प्राथमिकता में रहेगी. यज्ञ में शामिल हुए विधायककुशेश्वरस्थान . उच्च विद्यालय झझड़ा में चल रहे चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ में स्थानीय भाजपा विधायक शशिभूषण हजारी शामिल हुए. इस दौरान विधायक श्री हजारी ने परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का निर्देश पीएचइडी को दिया. साथ ही भीड़ के कारण गंदगी से बचाव को लेकर साफ सफाइ एवं डीडीटी छिड़काव कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. साथ ही यज्ञ के संचालनकर्त्ता दरभंगा जिला गायत्री परिवार को क्षेत्र में इतने बड़े गायत्री महायज्ञ को लेकर साधुवाद दिया. इस मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बाबूकांत चौधरी, रामानंद यादव, सुधीर पासवान, रामपुकार यादव सहित अनेक लोक उपस्थित थे. सड़ा चावल देने की शिकायतकुशेश्वरस्थान . प्रखंड के धबोलिया के डीलर अरविंद दास के विरुद्ध वार्ड नं 8 के लोगों ने सड़ा हुआ चावल दिये जाने की शिकायत बुधवार को सीओ से की. सीओ नरेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन लोगों को दिया. साथ ही डीलर को बुलाकर जमकर फटकार लगायी और वरीय पदाधिकारियों को लिखे जाने की बात कही. आवेदन देने वालों में भरत राय, लक्ष्मी देवी सहित अनेक लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version