भूकंप से गिरे कई कच्चे व पक्के मकान
/रफोटो संख्या- 08 व 09परिचय- भवन में आयी दरारें सदर. मंगलवार को आयी विनाशकारी भूकंप में प्रखंड के कई गांवों व टोले में सैकड़ों पक्के का मान, कच्चे ईंट का घर एवं झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है. कई नये एवं पुराने मकान के दीवारों में दरारें आ गयी है. लोग दहशत के माहौल में रह […]
/रफोटो संख्या- 08 व 09परिचय- भवन में आयी दरारें सदर. मंगलवार को आयी विनाशकारी भूकंप में प्रखंड के कई गांवों व टोले में सैकड़ों पक्के का मान, कच्चे ईंट का घर एवं झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है. कई नये एवं पुराने मकान के दीवारों में दरारें आ गयी है. लोग दहशत के माहौल में रह रहे हैं. रात को चैन का नींद हराम हो गया है. रातभर खुले जगहों में परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं. शहवाजपुर एवं शीशो पश्चिमी के पंचायत समिति सदस्य मो शब्बानी व शमशे आलम खां ने प्लास्टिक की व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग की है, जिससे बरसात एवं चिलचिलाती धूप से बचा जा सके. शहवाजपुर के करहटिया गांव में करीब दर्जनों घर में दरारें आ गयी है. स्थानीय निवासी सुलेमान पिता मो हुसैन सहित उनके सभी छह पुत्रों के पक्के का मकान में दरारें आ गयी है. घर के लोग दहशत मंे हैं. वहीं बगल के मोतीउर रहमान के खपरैल का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. घर के बरामदे का सभी पीलर काफी नीचे झूल गया है. सामने एक सामुदायिक भवन भी क्षतिग्रस्त हो चुका है. इधर सुरेश पासवान, मो असमतुल्लाह, मोही व मोतीउर रहमान आदि का घर ध्वस्त हो गया है. इधर शीशो पश्चिमी पंचायत में सौ के करीब घर क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय चंदेश्वर सहनी, शंकर सहनी, संजय सहनी, रंजीत यादव, उस्मान शेख आदि का घर क्षतिग्रस्त हो गया है.