ट्रक से कुचल कर किसान की मौत पर हंगामा
दरभंगा के बाजार समिति चौक की घटना सदर (दरभंगा) : एनएच-57 के बाजार समिति चौक पर बुधवार सुबह 11.30 बजे ट्रक ने एक किसान को कुचल डाला. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित करीब आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने कई घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. दर्जनों […]
दरभंगा के बाजार समिति चौक की घटना
सदर (दरभंगा) : एनएच-57 के बाजार समिति चौक पर बुधवार सुबह 11.30 बजे ट्रक ने एक किसान को कुचल डाला. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित करीब आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने कई घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. दर्जनों राहगीरों की बेवजह पिटाई की गयी.
कई वाहनों के शीशे तोड़े गये. इतना ही नहीं, सदर एसडीओ व एसडीपीओ को भी आक्रोशित लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा. लोगों ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा. लोग प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते रहे. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
स्थिति विस्फोटक होता देख अगल-बगल के करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल करीब तीन घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. आक्रोशित लोगों ने बाजार समिति चौक के चारों ओर वाहन लगाकर घेर दिया था. बीच-बीच में बेंच व टायर को रख कर जलाया गया. इतना ही नहीं, बाजार समिति से लेकर शिवधारा चौक तक को जाम कर दिया गया था. वहीं प्रदर्शनकारियों ने बाजार समिति के मुख्य द्वार का गेट बंद कर जाम कर दिया. अगर कोई बेकसूर घुसने का प्रयास करता तो उत्पात मचा रहा झुंड उसपर टूट पड़ता था. हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों में अधिकांश 20 से 25 वर्ष के युवक थे. दिन के 2.30 बजे मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गयी.
बताया जाता है कि केवटी थाना क्षेत्र के लाढ़ा गांव निवासी किसान बिंदेश्वर महतो (55) अपनी बेटी की शादी की खरीदारी करने दरभंगा आये थे. इसी दौरान बाजार समिति चौक पर एक ट्रक की चपेट में आ गये. ट्रक से कुचलकर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोग भड़क गये.