व्यवसायी की बाइक चोरी
सिंहवाड़ा. भरवाड़ा बाजार से 13 मई की रात जेवर व्यवसायी की बाइक चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार व्यवसायी मुंबई का रहने वाला है. भरवाड़ा में चांदी गलाने का काम करता है. बुधवार की रात वह दुकान के बाहर गाड़ी लगाकर सो गया था. इसी बीच करीब 12 बजे रात में गाड़ी चोरी हो गयी.थानाध्यक्ष […]
सिंहवाड़ा. भरवाड़ा बाजार से 13 मई की रात जेवर व्यवसायी की बाइक चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार व्यवसायी मुंबई का रहने वाला है. भरवाड़ा में चांदी गलाने का काम करता है. बुधवार की रात वह दुकान के बाहर गाड़ी लगाकर सो गया था. इसी बीच करीब 12 बजे रात में गाड़ी चोरी हो गयी.थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. व्यवसायी टैटयासो भीमराव मिशाल ने आवेदन दिया है. चोरी हुई बाइक होंडा ट्वीस्टर है. जिसका नंबर बीआर07एन 4692 है. व्यवसायी हमेशा दुकान के बाहर सड़क किनारे ही गाड़ी लगाता था. इसके लिए चौकीदार ने कई बार मना भी किया था. पुलिस बाइक का पता लगाने में जुटी है.