सहायक तकनीकी कृषि प्रबंधक चयनमुक्त

मुख्यालय से गायब रहने पर डीएओ ने की कार्रवाई बहादुरपुर. अलीनगर प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक मो समीर आलम को चयनमुक्त कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने कहा कि उक्त कर्मी योगदान के बाद से प्रखंड कृषि कार्यालय से गायब चल रहे थे. मालूम हो कि ओलावृष्टि और बेमौसम वर्षापात होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:03 PM

मुख्यालय से गायब रहने पर डीएओ ने की कार्रवाई बहादुरपुर. अलीनगर प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक मो समीर आलम को चयनमुक्त कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने कहा कि उक्त कर्मी योगदान के बाद से प्रखंड कृषि कार्यालय से गायब चल रहे थे. मालूम हो कि ओलावृष्टि और बेमौसम वर्षापात होने से जिले के किसानों का फसल क्षतिग्रस्त हों गया. इसको लेकर सभी प्रखंड में फसल क्षति मुआवजा वितरण करने में पदाधिकारी लगे हैं. बता दें कि अबतक जिले के बिरौल एवं जाले प्रखंड के एक-एक कृषि समन्वयक को चयनमुक्त कर दिया गया है. बिरौल प्रखंड के कृषि समन्वयक श्री नारायण पांडेय, जाले के हीरा प्रसाद को चयनमुक्त कर दिया गया है. वहीं अलीनगर प्रखंड के बीएओ मो नौशाद अहमद को भी निलंबित कर कर दिया गया है, उनके जगह पर बहेड़ी प्रखंड के बीएओ को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version