किसानों को मिला फसल क्षति अनुदान की राशि

बिरौल. फसल क्षति अनुदान में गुरुवार तक कुल 2008 किसानों को खाते में आरटीजीएस हो गयी है ़ शेष करीब चार हजार से ज्यादा किसानों के आवेदन की जांच पड़ताल हो रही है ़ मालूम हो कि जिला से तीन करोड़ रुपये बिरौल कोे आवंटन हुआ था इसमें अब तक दो करोड़ रुपये किसानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:03 PM

बिरौल. फसल क्षति अनुदान में गुरुवार तक कुल 2008 किसानों को खाते में आरटीजीएस हो गयी है ़ शेष करीब चार हजार से ज्यादा किसानों के आवेदन की जांच पड़ताल हो रही है ़ मालूम हो कि जिला से तीन करोड़ रुपये बिरौल कोे आवंटन हुआ था इसमें अब तक दो करोड़ रुपये किसानों के खाते में जा चुकी है ़ इधर बीडीओ राजकिशोर सिंह से संपर्क करने पर वे जिला की मीटिंग में चले जाने की बात कही ़

Next Article

Exit mobile version