सहायिका पद के लिए हुआ चयन

घनश्यामपुर. प्रखंड क्षेत्र के पाली पंचायत अंर्तगत वार्ड नंबर तीन एवं पांच में आंगनबड़ी केन्द्र 72 पर आंगनबाड़ी सहायिका के चयन को लेकर आम सभा का आयोजन सीडीपीओ उषा देवी के मौजूदगी मंे शांति पूर्ण माहौल मंे संपन्न हुआ. चयन के लिए तीन अभ्यर्थी जरीना खातुन,अफसाना खातुन और शबाना खातुन ने आवेदन दिया था. आइसीडीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:03 PM

घनश्यामपुर. प्रखंड क्षेत्र के पाली पंचायत अंर्तगत वार्ड नंबर तीन एवं पांच में आंगनबड़ी केन्द्र 72 पर आंगनबाड़ी सहायिका के चयन को लेकर आम सभा का आयोजन सीडीपीओ उषा देवी के मौजूदगी मंे शांति पूर्ण माहौल मंे संपन्न हुआ. चयन के लिए तीन अभ्यर्थी जरीना खातुन,अफसाना खातुन और शबाना खातुन ने आवेदन दिया था. आइसीडीएस के नियमानुसार सर्वाधिक मेधा अंक के आधार पर जरीना खातुन का चयन किया गया. शेष दो का चयन नही होने के संदर्भ में सीडीपीओ ने बताया कि सबाना खातुन पोषक क्षेत्र से बाहर थी और अफसाना का कम अंक रहने के कारण चयन नही किया गया. मौके पर बीसीओ राजेश कुमार पासवान, अजित सिन्हा,उप मुखिया हसन जाहिद,महिला पर्यवेक्षिका दीपमाला,सेविका निखत जहां सहित वार्ड क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version