धान का बिचड़ा गिराने के लिए तैयार करें नर्सरी
जाले . स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डॉ वरुण ने कहा कि खरीफ मौसम की शुरुआत हो रही है़ इसको लेकर खेतों की ग्रीष्मकालीन जुताई करें़ हरी खाद के लिए खेतों में सनई, ढ़ैचा, मंुग आदि अवश्य लगावें़ धान का बिचड़ा गिराने के […]
जाले . स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डॉ वरुण ने कहा कि खरीफ मौसम की शुरुआत हो रही है़ इसको लेकर खेतों की ग्रीष्मकालीन जुताई करें़ हरी खाद के लिए खेतों में सनई, ढ़ैचा, मंुग आदि अवश्य लगावें़ धान का बिचड़ा गिराने के लिए नर्सरी की भी तैयारी शुरु कर दंे़ खेतों के अनुसार ढ़ोली बीज प्रसंस्करण संयंत्र से धान के उन्नत बीज विश्व विद्यालय द्वारा निर्धारित दर पर स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र पर उपलब्ध करवाया जा रहा है़ उन्होंने कृषक बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि अगले सप्ताह कृषि विज्ञान केन्द्र पहुंचकर बीज से संबंधित समुचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं़ बीजों की कीमत के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कृषक बंधुओं से कहा कि आधार बीज 28 रुपया प्रति किलो से लेकर 43 रुपया प्रति किलो तक का उपलब्ध करवाया जायेगा़