सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत
फोटो- फारवर्ड बेनीपुर . प्रखंड के अमैठी गांव में बन रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क में निर्माण एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितता की शिकायत शुक्रवार को ग्रामीणों ने आवेदन देकर आयुक्त से की है. आवेदन में ग्रामीण संतोष कुमार झा, हरिनाथ मिश्र, कृष्णानंद झा, राम कुमार झा आदि ने कहा है कि अमैठी तीनगच्छा से […]
फोटो- फारवर्ड बेनीपुर . प्रखंड के अमैठी गांव में बन रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क में निर्माण एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितता की शिकायत शुक्रवार को ग्रामीणों ने आवेदन देकर आयुक्त से की है. आवेदन में ग्रामीण संतोष कुमार झा, हरिनाथ मिश्र, कृष्णानंद झा, राम कुमार झा आदि ने कहा है कि अमैठी तीनगच्छा से अमैठी पछबाड़ी टोला से खसुआही तक एक करोड़ 85 लाख की लागत से सड़क निर्माण ाचल रहा है. इसमें संवेदक द्वारा कई अनियमितता बरती जा रही है. इसको लेकर कई बार विभागीय कार्यपालक अभियंता से शिकायत की गयी. स्वयं कार्यपालक अभियंता भी स्थल निरीक्षण किया फिर भी यथावत कार्य चल रहा है.