हड़ताली शिक्षकों की सूची तलब
दरभंगा . संकुल समन्वयकों की बैठक में शुक्रवार को नगर बीइओ ने हड़ताली शिक्षकों की सूची हड़ताल अवधि के साथ तलब किया है. नगर प्रखंड संसाधन केंद्र पर आयोजित बैठक में बीइओ छठू यादव ने ऐसे शिक्षकों की सूची 24 घंटे के अंदर तलब किया है. वहीं सभी विद्यालय प्रधानों को वर्ष 2006 से नियोजित […]
दरभंगा . संकुल समन्वयकों की बैठक में शुक्रवार को नगर बीइओ ने हड़ताली शिक्षकों की सूची हड़ताल अवधि के साथ तलब किया है. नगर प्रखंड संसाधन केंद्र पर आयोजित बैठक में बीइओ छठू यादव ने ऐसे शिक्षकों की सूची 24 घंटे के अंदर तलब किया है. वहीं सभी विद्यालय प्रधानों को वर्ष 2006 से नियोजित सभी शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र दो प्रति में प्लास्टिक फोल्डर फाइल में एक सप्ताह के अंदर जांच हेतु उपस्थापित करने को कहा है. श्री यादव ने विभागीय आदेश का हवाला देते हुए इसे आवश्यक बताया है. इसमें कोताही बरतने पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदित करने की चेतावनी दी है. इस मौके पर समन्वयक रामनाथ, शंभू प्रसाद आदि मौजूद थे.