बदन पर पाउडर डाल उचक्कों ने उड़ाया एक लाख
दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों उचक्कों का उत्पात कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. शुक्रवार को आयकर चौक पर उचक्कों ने जाले रेवड़ा निवासी मुंतसीर आलम की बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा लिये. इसको लेकर पीडि़त ने थाने में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार श्री आलम एलआइसी एजेंट हैं. […]
दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों उचक्कों का उत्पात कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. शुक्रवार को आयकर चौक पर उचक्कों ने जाले रेवड़ा निवासी मुंतसीर आलम की बाइक की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा लिये. इसको लेकर पीडि़त ने थाने में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार श्री आलम एलआइसी एजेंट हैं. उन्होंने एक्सिस बैंक से एक लाख रूपये निकाले. इसके बाद जब अपने बाइक के पास पहुंचे तो उसे पंक्चर पाया. पंक्चर बनवाने के लिए वे आयकर चौराहा पहुंचे. पैसा गाड़ी की डिक्की में डाल दिया. पंक्चर ठीक करवाने के क्रम में अज्ञात लोगों द्वारा उसके शरीर पर पाउडर सरीखा पदार्थ डाल दिया गया जिससे खुजली होने लगी. इसके बाद जब वे अपने कार्यालय पहुंचे तो देखा कि डिक्की में रखा पैसा गायब है. बतौर आलम इस संबंध मंे नगर थाना में आवेदन दिया है.