प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं कराने पर जून का रहेगा वेतन बंद

बहेड़ी . बीआरसी पर संकुल समन्वयकों की शुक्रवार को हुई बैठक में प्रभारी बीइओ उतिम प्रसाद ने नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र जांच के लिए हर हाल में इस महीने के अंत तक उपस्थापित कराने का निर्देश दिया.उन्हांेने कहा कि प्रमाण पत्र नही जमा कराने वाले शिक्षकों का वेतन जून महीने से बंद कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:04 PM

बहेड़ी . बीआरसी पर संकुल समन्वयकों की शुक्रवार को हुई बैठक में प्रभारी बीइओ उतिम प्रसाद ने नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र जांच के लिए हर हाल में इस महीने के अंत तक उपस्थापित कराने का निर्देश दिया.उन्हांेने कहा कि प्रमाण पत्र नही जमा कराने वाले शिक्षकों का वेतन जून महीने से बंद कर दिया जायेगा.इस प्रखंड में प्रखंड एवं पंचायत मिलाकर 960 नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं. जिसमें से 191 शिक्षक टीइटी पास कर आये हैं.

जिसमें अभी तक 100 के करीब शिक्षकों ने जांच के लिए अपना प्रमाण पत्र जमा कराया है.श्री प्रसाद ने मध्य विद्यालय बघौनी एवं अटही तथा प्राथमिक विद्यालय तुर्की, धर्मशाईर एवं दुबौली में शिक्षा समिति का गठन नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब समिति का गठन कराने का निर्देश दिया.बीइओ ने 30 अपैल तक चले विशेष नामांकन अभियान का प्रतिवेदन शीघ्र जमा करने का निर्देश देते हुए भूकंप में क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों का फोटो के साथ प्रतिवेदन यथाशीघ्र जमा करने का भी निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version