राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक
दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार की शाम विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन की जानकारी देते हुए सूची उपलब्ध करवायी. बैठक में डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथों पर बीएलओ को तैनात करने का अनुरोध किया. साथ ही कहा कि प्रकाशित प्रारूप का गहन […]
दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार की शाम विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन की जानकारी देते हुए सूची उपलब्ध करवायी. बैठक में डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथों पर बीएलओ को तैनात करने का अनुरोध किया. साथ ही कहा कि प्रकाशित प्रारूप का गहन अध्ययन कर विलोपित किये गये नामों को देखें और इसकी पुष्टि कर लें. ताकि अगर भूलवश गलत नाम विलोपित हो गया है तो उसे सुधारने की कार्रवाई करावें और सूची पुनरीक्षण में ठीक करवा लें. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत एनसीवी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मोहन झा, बसपा के जिलाध्यक्ष राम किशोर पांडेय, राजद के जिला महासचिव विष्णु चंद्र पप्पू, सीपीआइएम के जिला सचिव मंटू ठाकुर सहित दूसरे पार्टी के जनप्रतिनिधि मौजूद थे.