नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना देगी माकपा
दरभंगा. माकपा नगर कमेटी की बैठक शुभंकरपुर स्थित नगर कार्यालय में महावीर राउत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित नगर सचिव अविनाश झा ने कहा कि दरभंगा नगर निगम में भू माफिया एवं गंुडा तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. निगम के द्वारा जो भी योजनाएं आती है उसे ये लोग हड़प लेते हैं. […]
दरभंगा. माकपा नगर कमेटी की बैठक शुभंकरपुर स्थित नगर कार्यालय में महावीर राउत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित नगर सचिव अविनाश झा ने कहा कि दरभंगा नगर निगम में भू माफिया एवं गंुडा तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. निगम के द्वारा जो भी योजनाएं आती है उसे ये लोग हड़प लेते हैं. इसमें नगर निगम के कर्मचारी का भी हाथ रहता है. कागज पर ही योजनाओं की खानापूरी करने की कोशिश की जा रही है. मकान एवं परती जमीन की मापी में भी निगम के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. यह कुछ कर्मियों के लिए कमाई का साधन बन गया है. नाले का पानी एवं कचरा सड़क पर बह रहा है जिसे दूर करने के बदले नगर निगम प्रशासन सिर्फ राजस्व वसूली में ही जुटा है. इन सारे बिंदुओं पर 18 मई को माकपा नगर कमिटी के द्वारा निगम कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. बैठक में शंभु राय, तरुण मंडल, माधुरी देवी, बैद्यनाथ दास, रामबहादुर ठाकुर, रामदेव चौपाल, मो लाल, मो समीम, दिनेश झा, मनोज झा, नंदू ठाकुर, मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.