कार्यशाला की तैयारी को लेकर बैठक
बहेड़ी. अनंदपुर कॉलेज में 24 मई को आयोजित हायाघाट विधानसभा स्तरीय कार्यशाला की तैयारी को लेकर भाजपा के समन्वयकों की बैठक शनिवार को हरहच्चा में की गयी.इस मौके पर किसान प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय शंकर चौध्री ने आगामी विधानसभा की तैयारी को लेकर संगठन को बढ़ चढ़ कर भागीदारी दिखाने पर बल दिया. मंडल […]
बहेड़ी. अनंदपुर कॉलेज में 24 मई को आयोजित हायाघाट विधानसभा स्तरीय कार्यशाला की तैयारी को लेकर भाजपा के समन्वयकों की बैठक शनिवार को हरहच्चा में की गयी.इस मौके पर किसान प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय शंकर चौध्री ने आगामी विधानसभा की तैयारी को लेकर संगठन को बढ़ चढ़ कर भागीदारी दिखाने पर बल दिया. मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र मुखिया की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिला महामंत्री रामचन्द्र साहू,वकील लाल देव, जितेन्द्र मांझी, राजेश कुमार चौधरी, नूनू बाबू झा, अफताब सिद्दीकी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.