समाज को गुुमराह करने की हो रही कोशिश : डॉ वर्मा

दरभंगा . कामेश्वरी प्रिया पूअर होम की संपत्ति हथियाने की नीयत से कुछ लोग साजिश कर बुद्धिजीवियों व आमजनों को गलत सूचनाएं देकर दिग्भ्रमित कर रहे हैं. अनाथालय के नाम पर अनुचित अभियान चला रहे ऐसे लोगों के तमाम आरोप निराधार व झूठा है. उक्त बातें कामेश्वरी प्रिया पूआर होम के महासचिव डा. रमण कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

दरभंगा . कामेश्वरी प्रिया पूअर होम की संपत्ति हथियाने की नीयत से कुछ लोग साजिश कर बुद्धिजीवियों व आमजनों को गलत सूचनाएं देकर दिग्भ्रमित कर रहे हैं. अनाथालय के नाम पर अनुचित अभियान चला रहे ऐसे लोगों के तमाम आरोप निराधार व झूठा है. उक्त बातें कामेश्वरी प्रिया पूआर होम के महासचिव डा. रमण कुमार वर्मा ने कही. डा. वर्मा ने किसी नाम लिये बिना कहा कि कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा अनाप शनाप आरोप मढ़कर समाज को दिग्भ्रमित करने में लगें हैं. डा. वर्मा समाज के प्रबुद्ध वर्ग सहित आमजन से इस षडयंत्र को सफल नहीं होने देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस समिति में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सहकर्मी रहे प्रख्यात वैज्ञानिक मानस बिहारी वर्मा जैसे स्वच्छ छवि वाले लोग हो उनपर सवाल उठाने वाले लोग खुद ही संदेह के घेरे में हैं. डॉ वर्मा ने नाम लिये बगैर कहा कि अपनी पारिवारिक संस्था का नाम भले ही मानव रखा हो, लेकिन उस समिति का दूर दूर तक मानवता नहीं झलकती. उन्होंने कहा कि वे समाज को बताएं कि इस संस्था में उनके परिजन ही प्रमुख पदों पर क्यों विराजमान हैं. उन्होंने कहा क्यों वह हर समय हर जगह खुद को स्थापित करने के लिये उतावले रहते हैं. वह चाहे श्यामा मंदिर हो, गौशाला हो, अहिल्यास्थान हो हर जगह उनकी प्रवेश की इतनी चाहत क्यों हैं. डा. वर्मा ने प्रोफेसर साहब पर आरोप लगाया कि वे अनाथ बच्चों की पीड़ा का बखान कर उनके लिए घडि़याली आंसू बहाते है और पूअर होम के माध्यम से दीन दुखियों के लिये हो रहे काम में बाधा डालते हैं.

Next Article

Exit mobile version