रिहाई की हो रही थी मांग
दरभंगा : जनकपुर रोड से क्लर्क की गिरफ्तारी के खिलाफ रेलकर्मी भड़क उठे. वाणिज्य विभाग से जुड़े कर्मियों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर शाम साढ़े चार बजे के बाद काम-काज ठप कर दिया. करीब पांच बजे इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन भी इसमें शामिल हो गयी. आक्रोशित कर्मियों ने ट्रेन का चक्का जाम […]
दरभंगा : जनकपुर रोड से क्लर्क की गिरफ्तारी के खिलाफ रेलकर्मी भड़क उठे. वाणिज्य विभाग से जुड़े कर्मियों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर शाम साढ़े चार बजे के बाद काम-काज ठप कर दिया. करीब पांच बजे इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन भी इसमें शामिल हो गयी. आक्रोशित कर्मियों ने ट्रेन का चक्का जाम कर दिया. इस वजह से सियालदह जाने के लिए तैयार खड़ी 13186 गंगासागर एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तक दरभंगा जंकशन पर रूकी रही.
इस भीषण गरमी में यात्री परेशान रहे. वहीं मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर जानेवाली 55506 सवारी गाड़ी को भी आंदोलित कर्मियों ने रोक दिया. इंजन के सामने यूनियन का बैनर लगा नारेबाजी करने लगे. हालांकि ट्रेन रुके रहने से आक्रोशित यात्रियों ने इसका पुरजोर विरोध किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया. समस्तीपुर रेलमंडल में काम-काज करीब तीन घंटे तक ठप रखा. सामान्य टिकट सहित आरक्षण टिकट काउंटर, पूछताछ कार्यालय आदि में काम-काज ठप पड़ा रहा. यात्री टिकट के लिए सफर के लिए परेशान रहे. डीआरएम एसके शर्मा की पहल पर ट्रेन का परिचालन शाम करीब साढ़े सात बजे बहाल हो सका.