निरीक्षण के दौरान स्कूल नहीं पहुंचे 44 शिक्षकों का कटा एक दिन का वेतन

स्कूलों के निरीक्षण में बिना सूचना अनुपस्थित विभिन्न प्रखंडों के 44 शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती का आदेश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:06 PM

दरभंगा. स्कूलों के निरीक्षण में बिना सूचना अनुपस्थित विभिन्न प्रखंडों के 44 शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती का आदेश जारी किया गया है. यह कार्रवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के प्रतिवेदन पर प्रभारी स्थापना डीपीओ रवि कुमार ने की है. उन्होंने 22 मई को स्कूलों के निरीक्षण के बाद निरीक्षकों के प्रतिवेदन एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में यह आदेश जारी किया है. इन सभी शिक्षकों के 22 मई का वेतन नहीं मिलेगा. बताते चलें इससे एक दिन पूर्व 21 मई को निरीक्षण में कोताही बरतने वाले 57 विद्यालय निरीक्षकों पर कार्रवाई की गई थी. उनके मानदेय से एक दिन की राशि की कटौती की गयी. संभावना जतायी जा रही है कि एक दिन के मानदेय की कटौती से खीजे निरीक्षकों ने अगले ही दिन इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को लपेटे में ले लिया. बताया जा रहा है कि विगत 10 महीने में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक दरभंगा जिले के शिक्षकों पर बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले में कार्रवाई की गयी है. जिले के विभिन्न प्रखंड में गत 22 मई को निरीक्षण में बिना सूचना विद्यालय के अनुपस्थित 44 शिक्षकों में सर्वाधिक जाले एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से हैं. जाले प्रखंड के नौ शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है. इसमें नीतू कुमारी, निधि राज, विभा कुमारी, राकेश कुमार, सुधीर, इंदिरा, नंदन कुमार, अमिर लाल पंडित शामिल हैं. जबकि कुशेश्वरस्थान पूर्वी के शंकर कुमार ठाकुर, सपना कुमारी, चमन कुमार, अंजली कुमारी, राजेश यादव, अमिता कुमारी के वेतन से कटौती का आदेश जारी किया गया है. अलीनगर प्रखंड के निशांत कुमार झा, सीमा कुमारी, चमन कुमार, बहादुरपुर प्रखंड के शमशाद आलम, बेनीपुर प्रखंड के सुधा भारती, इकराम अहमद, बिरौल प्रखंड के रानी कुमारी एक एवं दो, ज्योति कुमारी, अतुल कुमार, गौड़ाबौराम प्रखंड की इंदिरा कुमारी, दीक्षा कुमारी, चंदन कुमार सुमन एवं प्रीति कुमारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए. हनुमाननगर प्रखंड के राम शोभित पासवान, इम्तियाज अहमद, रोहित राज, रफत सुल्ताना, शकील अहमद, विनोद कुमार राय, हायाघाट प्रखंड की सीमा कुमारी झा, केवटी प्रखंड के आलोक कुमार, विजया रूपम, रीता कुमारी, इम्तियाज अहमद, मनोज, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के मो. आलम, सिंहवाड़ा प्रखंड के चमन कुमार तथा शहर के विद्यापति हाइस्कूल के राजकुमार पासवान पर कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version