कैंपस……….पेंशन निर्धारण व ग्रेच्युटी की अनदेखी बरदाश्त नहीं

शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने जताया आक्रोशफोटो. 9परिचय. बैठक में मंचासीन संघ के पदाधिकारीगणदरभंगा. विश्वविद्यालय स्तर पर पेंशन निर्धारण व ग्रेच्युटी को लेकर की जा रही अनदेखी पर कर्मचारी संघ ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया है. रविवार को सीएम साइंस कॉलेज में हुई जिला शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक में सदस्यों ने इसके लिए सभी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 6:03 PM

शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने जताया आक्रोशफोटो. 9परिचय. बैठक में मंचासीन संघ के पदाधिकारीगणदरभंगा. विश्वविद्यालय स्तर पर पेंशन निर्धारण व ग्रेच्युटी को लेकर की जा रही अनदेखी पर कर्मचारी संघ ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया है. रविवार को सीएम साइंस कॉलेज में हुई जिला शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक में सदस्यों ने इसके लिए सभी से गोलबंद रहने की अपील की. संघ के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विवि कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार मंथन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समितियों की बैठक में कर्मचारी प्रतिनिधित्व की अनदेखी की जा रही है. अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. इसे और बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बैठक में संघ के जिला पदाधिकारियों द्वारा योजना बनाकर हड़ताल को पूर्ण सफल बनाया जायेगा. इन समस्याओं पर संघ सदस्यों ने आक्रोश का इजहार किया. बैठक में बिहार राज्य विवि महाविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गंगा प्रसाद झा, प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा, संरक्षक शमशाद अली, कार्यालय सचिव जितेंद्र राम, कोषाध्यक्ष राम नरेश चौधरी सीए साइंस कॉलेज के सचिव राधे श्याम झा, एमआरएम के शिवशंकर झा, राज कुमार सिंह, केएस कॉलेज के हरिशंकर ठाकुर, सीएम कॉलेज के विंदेश्वर यादव, मिल्लत कॉलेज के सलाउद्दीन खान, सीएम लॉ कॉलेज के उपेंद्र पांडेय, बीएमए के मन्ना प्रसाद सिंह, एमएलएसएम कॉलेज के गणेश कांत झा, जेएन कॉलेज के हिमांशु चंद्र चौधरी समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version