पांच दिनों तक दरभंगा में रहेगी विशेष टीम
दरभंगा. विश्व बैंक संपोषित अध्यापक शिक्षा परियोजना अंतर्गत टीइआइडीआइ बेसलाइन सर्वे को लेकर गठित विशेष टीम सोमवार को दरभंगा पहुंचेंगी. यह टीम 22 तक जिले के विभिन्न संस्थानों में जाकर सर्वे करेगी. जानकारी के अनुसार निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण एनपी नारायण ने गठित टीम की सूचना सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजते हुए कहा है […]
दरभंगा. विश्व बैंक संपोषित अध्यापक शिक्षा परियोजना अंतर्गत टीइआइडीआइ बेसलाइन सर्वे को लेकर गठित विशेष टीम सोमवार को दरभंगा पहुंचेंगी. यह टीम 22 तक जिले के विभिन्न संस्थानों में जाकर सर्वे करेगी. जानकारी के अनुसार निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण एनपी नारायण ने गठित टीम की सूचना सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजते हुए कहा है कि उनके सर्वेक्षण कार्य के दौरान पूर्ण सहयोग करेंगे. टीम में प्रोग्राम मैनेजमंेट एक्सपर्ट मनीषा, फाइनांस मैनेजमेंट एक्सपर्ट पंकज कुमार, डिस्टेंस एजुकेशन एक्सपर्ट सारिका, सोशल साइंस एक्सपर्ट सविता सिंह शामिल हैं. यह टीम 18 से 22 मई तक दरभंगा जिले में रहेगी और विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का भ्रमण कर सर्वेक्षण कार्य करेगी. बता दें कि विश्व बैंक संपोषित अध्यापक शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जो बेसलाइन सर्वे कराया जा रहा है. उसको लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी है. जिसमें प्रश्नावली तैयार की गयी है. जिसके आधार पर सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा.