दरभंगा. दलित मजदूर किसान मोरचा लनामिवि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा के समाजसेवा की भावना का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करेगा. यह निर्णय रविवार को स्थानीय मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय परिसर में मोरचा के जिला सम्मलेन में लिया गया. इसमें संगठन के कायोंर् की समीक्षा की गयी. इसमें मोरचा के संयोजक कमलेश मोची ने कुलपति के कायोंर् की सराहना करते हुए कहा कि इनके रूप में सकारात्मक सोच इस क्षेत्र में पैदा हुआ है. इनके कुशल नेतृत्व में इस समाज की माली दशा मेंे गुणात्मक परिवर्त्तन होना तय है. वहीं सह संयोजक गुलाम अंसारी ने कहा कि प्रो कुशवाहा के आने के बाद पहली बार गरीबों को सम्मान मिल रहा है. मौके पर घूरन मल्लिक ने कहा कि समाज को जोड़नेवाला ही सही मायने में महान होता है. वीसी ऐसे की महान व्यक्तित्व के स्वामी हैं, लेकिन कुछ लोग वीसी को बदनाम करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं. इस अवसर पर परेखन यादव, रामलोचन महतो, मंगल राम, अमीरी साह आदि प्रमुख थे.
वीसी की समाजसेवी भाव का करेंगे प्रचार
दरभंगा. दलित मजदूर किसान मोरचा लनामिवि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा के समाजसेवा की भावना का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करेगा. यह निर्णय रविवार को स्थानीय मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय परिसर में मोरचा के जिला सम्मलेन में लिया गया. इसमें संगठन के कायोंर् की समीक्षा की गयी. इसमें मोरचा के संयोजक कमलेश मोची ने कुलपति के कायोंर् […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement