भूमि विवाद को ले फायरिंग, आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त
फोटो संख्या- 15परिचय- घटनास्थल पर पहुंची सदर डीएसपी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिसबहादुरपुर . थाना क्षेत्र के ओझौल गांव में दो पक्षों के बीच रविवार की दोपहर जमकर मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गयी. लोगों का कहना था कि इस दौरान तीन राउंड फायरिंग हुई. घटना के बाद लोगों […]
फोटो संख्या- 15परिचय- घटनास्थल पर पहुंची सदर डीएसपी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिसबहादुरपुर . थाना क्षेत्र के ओझौल गांव में दो पक्षों के बीच रविवार की दोपहर जमकर मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गयी. लोगों का कहना था कि इस दौरान तीन राउंड फायरिंग हुई. घटना के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. गुस्साये लोगों ने लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है. जानकारी मिलते ही बहादुरपुर थाना की पुलिस तथा सदर एसडीओ दिलीप कुमार झा घटनास्थल पर पहुंच गये. छानबीन के क्रम में पुलिस को दो खाली खोखा मिला है. सदर डीएसपी के समझाने के बाद लोग शांत हुए. तब जाकर जाम खत्म हुआ. फायरिंग के कारण गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि सेंट्रल सिटी के नाम से ओझौल गांव में अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है. प्रोजेक्ट इंचार्ज शहवाज अली ने स्थानीय लोगों पर काम रोकने का आरोप लगाया है. इधर स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक सेंट्रल सिटी में दिये गये भूस्वामियों का रुपया बकाया रहने की बात कही जा रही है. तनाव को देखते हुए डीएसपी श्री झा सहित बहादुरपुर पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.