महिला प्रताड़ना में तीन नामजद

सदर. थाना क्षेत्र के खुटवारा निवासी स्व रामदेव सदाय की पत्नी मोसमात फुलियादेवी वार्ड सदस्या ने अनुसूचित जाति/जनजाति थाना मे ंआवेदन देकर मारपीट एवं घायल किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में तीन को नामजद किया गया है. इनमें गांव के ही नारायण झा के पुत्र सोनू कुमार झा एवं नरेश झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:04 PM

सदर. थाना क्षेत्र के खुटवारा निवासी स्व रामदेव सदाय की पत्नी मोसमात फुलियादेवी वार्ड सदस्या ने अनुसूचित जाति/जनजाति थाना मे ंआवेदन देकर मारपीट एवं घायल किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में तीन को नामजद किया गया है. इनमें गांव के ही नारायण झा के पुत्र सोनू कुमार झा एवं नरेश झा के पुत्र दिलीप कुमार झा लाला, व सुनील झा का नाम शामिल है. आवेदन में लिखा है कि उस दिन स्थानीय ग्रामीण दुर्गानंद झा के यहां मजदूरी कर रहे थे. इसी बीच आरोपित सभी लाठी-डंडा व तेज हथियार के साथ दरवाजे पर पहुंच गया. ये सभी दुर्गानंद झा के यहां लगे एक फूल का पेड़ काटने लगा. घरवाले द्वारा मनाही करने पर सभी मिलकर मारपीट करने लगे. उन्होंने कहा है कि बीच बचाव करने पर आरोपित ने मुझे पकड़कर पीटने लगा. जाते समय घटना की बात लीक होने पर जान से मारने की धमकी देकर निकल गया. इधर थाना में मामला दर्ज हो चुकी है. पुलिसिया अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version