नगर विकास योजना मंे क्यों नहीं दी राशि

शिलान्यास समारोह में प्रदेश सरकार पर साधा निशानाफोटो. 32परिचय. शिलापट्ट का अनावरण करते नगर विधायक संजय सरावगी साथ में मेयर गौरी पासवान व अन्यदरभंगा. नगर विधायक संजय सरावगी ने वर्ष 2015-2016 में मुख्यमंत्री नगर विकास योजना मंे एक भी पैसा नहीं दिये जाने पर सीएम को घेरा. रविवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 10:04 PM

शिलान्यास समारोह में प्रदेश सरकार पर साधा निशानाफोटो. 32परिचय. शिलापट्ट का अनावरण करते नगर विधायक संजय सरावगी साथ में मेयर गौरी पासवान व अन्यदरभंगा. नगर विधायक संजय सरावगी ने वर्ष 2015-2016 में मुख्यमंत्री नगर विकास योजना मंे एक भी पैसा नहीं दिये जाने पर सीएम को घेरा. रविवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7 के राम चौक पर सड़क निर्माण की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह मंे उन्होंने कहा कि सूबे के प्राय: सभी जिलों मंे शहरी क्षेत्र के विधायक भाजपा के हैं. इसलिए इस बार इस योजना में एक भी पैसे का प्रावधान नहीं किया गया. यह क्षेत्रवासियों के साथ घोर अन्याय है. इसे मतदाता बरदाश्त नहीं करेंगे. विधायक ने कहा कि जिस विकास की अपेक्षा के साथ यहां की जनता ने उन्हें विधायक बनाया वे उसपर खड़ा उतरने के लिए कटिबद्ध हैं. सीमित संसाधनों के बीच विकास कार्य कर रहे हैं. सुख-दुख जिस परिस्थिति में लोग उन्हें याद करेंगे वे मौजूद मिलेंगे. उल्लेखनीय है, नगर विकास योजना से 32 लाख 53 हजार 156 रुपये की लागत से बननेवाली राम चौक संदीप कंदोई से गायत्री मंदिर होते हुए मिश्रीगंज के बब्लू सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास विधायक ने किया. मौके पर मेयर गौरी पासवान, पार्टी के दरभंगा नगर मंडल अध्यक्ष प्रमोद शरण साहु, जिला मीडिया प्रभारी राजू तिवारी, जितेंद्र ठाकुर, राम मनोहर प्रसाद, मोहन मंडल, प्रदीप साह, राजू चौधरी, संगीत साह, विनोद शर्मा, भरत सहनी समेत मुहल्ला के दर्जनों लोग मौजूद थे. इस दौरान जदयू के ईश्वर मंडल ने भाजपा विधायक का अभिनंदन किया.

Next Article

Exit mobile version