चौपाल समाज ने की बैठक

बिरौल . चौपाल जाति से जुड़े लोगों की बैठक स्थानीय वनदेवी नगर के मंदिर परिसर स्थित जिलाध्यक्ष कैलाश चौपाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्रीचौपाल ने कहा कि 16 मई के दिन मुख्यमंत्री द्वारा चौपाल जाति को महादलित में शामिल कर दिये जाने को लेकर इस दिन को स्वर्णिम अक्षरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 10:04 PM

बिरौल . चौपाल जाति से जुड़े लोगों की बैठक स्थानीय वनदेवी नगर के मंदिर परिसर स्थित जिलाध्यक्ष कैलाश चौपाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्रीचौपाल ने कहा कि 16 मई के दिन मुख्यमंत्री द्वारा चौपाल जाति को महादलित में शामिल कर दिये जाने को लेकर इस दिन को स्वर्णिम अक्षरों में चौपाल जाति याद करेंगे. उन्होंने कहा कि मधुबनी में 16 मई को आयोजित चौपाल जाति की ओर से मुख्यमंत्री सम्मान समारोह कार्यक्रम में हजारों चौपाल जातियों ने हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत किया. बैठक में रामचंद्र चौपाल, लखन चौपाल, मिथिलेश चौपाल,राजा चौपाल, शिव चौपाल, उदयचंद्र चौपाल,अयोधी चौपाल, शिवन चौपाल, जगदीश चौपाल, रामनरेश चौपाल, महावीर चौपाल सहित उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version