गौड़ाबौराम : प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुरघाट के समीप कम्पोजिट सरकारी शराब की दुकान खोले जाने पर दर्जनों महिला पुरुष हाथ में झाड़ू डंडा लेकर जमकर विरोध किया. मालूम हो कि उक्त शराब दुकान के समीप कुछ ही दूरी पर कब्रिस्तान, मध्य विद्यालय एवं मंदिर रहने के कारण लोगों का शराब दुकानदार के प्रति गुस्सा फुट पड़ा और जमकर हो हंगामा व नारेबाजी करने लगे.
ग्रामीण सत्यनारायण पासवान, भैरव यादव, रमाकांत पासवान, समसुल बखो व रिजवान कुजरा का कहना था कि यहां पर धर्मस्थल,शिक्षण संस्थान के नजदीक कुछ ही दूरी पर अवस्थित है. फिर यहां पर कैसे शराब दुकान खोला गया. जानकारी के अनुसार कम्पोजित शराब की दुकान अंटौर निवासी मनोज झा के नाम से निबंधित है.
सभी आक्रोशित लोगों ने दुकान पर लिखे गये नाम को कालिख से पोत दिया. इधर, मुखिया भानु चौधरी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. इधर, लाइसेंसी दुकानदार मनोज झा से मोबाइल से सम्पर्क किये जाने पर बातचीत नहीं हो पायी.