भूकंप के डर से कमजोर हो गये लोग
फोटो फारवार्डेड :::::::::::सिंहवाडा. लगातार आ रहे भूकंप से लोगो की दिनचर्या बदल गयी है. लोग कमजोर हो गये हैं. दिन रात का चैन समाप्त हो गया है. हमेशा डरे रहते हैं. किसी तरह की हल्ला को सुनते सहम जाते हैं. सबो में भय व्याप्त है. घर से बाहर किसी काम से जाने से भी परहेज […]
फोटो फारवार्डेड :::::::::::सिंहवाडा. लगातार आ रहे भूकंप से लोगो की दिनचर्या बदल गयी है. लोग कमजोर हो गये हैं. दिन रात का चैन समाप्त हो गया है. हमेशा डरे रहते हैं. किसी तरह की हल्ला को सुनते सहम जाते हैं. सबो में भय व्याप्त है. घर से बाहर किसी काम से जाने से भी परहेज कर रहे है. व्यवसायी शंभु ठाकुर ने कहा कि लगातार आ रहे भूकंप से हमेशा कमजोरी महसूस होने लगी है.रात की नींद और दिन का चैन खत्म हो गया है. शंका बना रहता है. कही भुकंप ना आ जाये. गृहिणी अन्नू देवी ने कहा कि भूकंप से सबसे ज्यादा डर बच्चों को लेकर होता है. खाना पकाने के वक्त भी डर लगा रहता है. भूकंप के आने पर घर से बच्चों को निकालने में काफी डर लग रहा था. सावधानी से रहना पड़ता है. शिक्षक सहजानंद का कहना है कि सोते वक्त नींद में अचानक चौंक जाते है. किसी तरह की आवाज सुनकर सीधे घर से बाहर निकल जाते हैं. घर के सभी लोगों को सावधानी पूर्वक रहने को कहा है. किसान पंचायत समिति सदस्य रामकुमार बैठा का कहना है कि जिंदगी में गजब समय का सामना करना पड़ रहा है. प्राकृति की इस लीला से भय व्याप्त है. हमेशा सतर्करह रहे हैं. जीवन में पहली बार लगातार भूकंप के इतने झटके महसूस किए हैं. इस कारण भय से सहमे रहते हैं.