नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश
तारडीह . राजद विधानमंडल दली के नेता व क्षेत्रीय विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी ने सोमवार को नारायणपुर-शेरपुर के सकतपुर स्थित प्रख्ंाड प्रमुख बलराम सिंह के आवास पर राजद कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की तथा जनता की समस्याओं से रुबरू हुए. विद्युत विभाग से संबंधित नये तथा पुरान ट्रांसफॉर्मर के अदला बदली की अद्यतन जानकारी लेते श्री […]
तारडीह . राजद विधानमंडल दली के नेता व क्षेत्रीय विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी ने सोमवार को नारायणपुर-शेरपुर के सकतपुर स्थित प्रख्ंाड प्रमुख बलराम सिंह के आवास पर राजद कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की तथा जनता की समस्याओं से रुबरू हुए. विद्युत विभाग से संबंधित नये तथा पुरान ट्रांसफॉर्मर के अदला बदली की अद्यतन जानकारी लेते श्री सिद्दीकी ने शीघ्र ही क्षेत्र मंे नये ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया. वहीं वंचित विद्युत सुविधा से लोगोंं कों लाभान्वित होने की बात बतायी. राजद के कार्यकर्त्ता सहित क्षेत्र के कई दलों के नेता आम जनता से रुबरू होकर उन्होंने क्षेत्र मंे चल रहे विकास कायोंर् की गतिविधि की जानकारी ली. बिजली, सड़क , स्वास्थ्य, शिक्षा के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने अपने प्रयास से जनता को अधिकाधिक लाभ दिलाने की बात कही. लगातार 3-4 दिनों से क्षेत्र में रहकर श्री सिद्दीकी जनता से सीधा संपर्क स्थापित कर जनता व कार्यकर्त्ताओं से केंद्र प्रायोजित तथा राज्य सरकार प्रायोजित योजना से लाभ मिलने के पारामीटर को भी मापा तथा कार्यों को शीघ्र पुरा करने की बात कही.