सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी
फोटो- फॉरवार्डेडपरिचय- दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़ा बोलेरो व मोटरसाइकिलबेनीपुर . बहेड़ा थाना के अयाची कॉलेज के निकट सोमवार को मोटरसाइकिल एवं बोलेरो के आमने सामने टक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रो के अनुसार बीआर 07- 2270 नंबर की मोटर साइकिल एवं बीआर 06 पीबी 7842 नंबर […]
फोटो- फॉरवार्डेडपरिचय- दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़ा बोलेरो व मोटरसाइकिलबेनीपुर . बहेड़ा थाना के अयाची कॉलेज के निकट सोमवार को मोटरसाइकिल एवं बोलेरो के आमने सामने टक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रो के अनुसार बीआर 07- 2270 नंबर की मोटर साइकिल एवं बीआर 06 पीबी 7842 नंबर की बोलेरो आमने सामने टकरा गया जिससे कोठबन्ना निवासी मोटरसाइकिल सवार श्रवण साहु के 22 वर्षीय पुत्र मनु कुमार एवं गणेश यादव के पुत्र मुकेश यादव घायल हो गया. दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बहेड़ा पीएचसी लाये. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में मनु को चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं बहेड़ा पुलिस ने दोनों वाहन को अपने कब्जे में कर मामले की जांच कर रहे हैं. दुर्घटना के बाद बोलेरो के चालक भागने में सफल रहा.