कैंपस:::::बीटेक का परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बी-टेक के आठवें सेमेस्टर (सत्र 2011-15) के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव के अनुसार आगामी 30 मई तक सामान्य शुल्क पर फार्म जमा लिया जायेगा. इसके बाद 6 जून तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थी अपना आवेदन जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:04 PM

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बी-टेक के आठवें सेमेस्टर (सत्र 2011-15) के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव के अनुसार आगामी 30 मई तक सामान्य शुल्क पर फार्म जमा लिया जायेगा. इसके बाद 6 जून तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ परीक्षार्थी अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. डिग्री थ्री के दो परीक्षा कंें द्र में बदलावदरभंगा. लनामिवि प्रशासन ने डिग्री थ्री की परीक्षा 2015 के लिए घोषित दो परीक्षा कंेद्रों को बदल दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने यह सूचना देते हुए बताया कि दो कंेद्र बेगूसराय के हैं. एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय केंद्र को बदल एसके महिला कॉलेज कर दिया गया है, वहीं एपीएसएम कॉलेज बरौनी को परिवर्त्तित कर आइबीएस तिहाई कर दिया गया है. पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र पर जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थी वे अब इन परिवर्त्तित केंद्रों पर ही परीक्षा में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version