जला ट्रांसफॉर्मर बदलने को ले चार घंटे किया सड़क जाम

/रफोटो- 11परिचय- सड़क जाम करते आक्रोशित लोगों ने बीडीओ को घंटे भर से ज्यादा घेरे रखा, बाद में विद्युत कनीय अभियंता के आश्वासन पर जाम समाप्त कीअलीनगर : प्रखंड मुख्यालय में गत 15 मई से जले ट्रांसफॉर्मर को लेकर उपभोक्ताओं ने सुबह 7 बजे से अलीनगर-आशपुर मुख्य मार्ग को लगभग चार घंटे जाम रखा. मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:04 PM

/रफोटो- 11परिचय- सड़क जाम करते आक्रोशित लोगों ने बीडीओ को घंटे भर से ज्यादा घेरे रखा, बाद में विद्युत कनीय अभियंता के आश्वासन पर जाम समाप्त कीअलीनगर : प्रखंड मुख्यालय में गत 15 मई से जले ट्रांसफॉर्मर को लेकर उपभोक्ताओं ने सुबह 7 बजे से अलीनगर-आशपुर मुख्य मार्ग को लगभग चार घंटे जाम रखा. मुख्य सड़क के दोनों ओर बांस बल्ला लगाकर लोगों ने सड़क जाम की. साथ ही मुख्यालय के अन्य सड़कों को भी अवरुद्ध किये रखा. जिससे जगह जगह गाडि़यों क ी लंबी कतार लग गयी साथ ही अत्यधिक गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया. इस बीच बीडीओ पवन कुमार ठाकुर को भी लोगों ने चौराहे पर घंटे भर बिठाये रखा. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बीडीओ श्री ठाकुर को स्मार पत्र देक र विद्युत विभाग की गड़बडि़यां को उजागर किया. स्मार पत्र में कहा गया है कि बिजली रहते अलीनगर के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. पूर्ण आपूर्ति रहने के बावजूद विभाग द्वारा बिजली कटौती जाती है. अधिकांश उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं लगाया गया हे. जिनके यहां मीटर लगा भी है, उनहें महीनों से बिल नहीं भेजा जा रहा. प्रभारी कनीय अभियंता शहनवाज आलम ने बाद में वहां पहुंचकर 24 घंटे के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन दिया तो जाम हटाया गया. जाम करनेवालों नेतृत्व डा. जाहिदुल इसलाम, तसनीमउद्दीन फरीदी, विश्वंभर यादव, सुरेंद्र यादव, रिजवान आलम, मो. पप्पू, मो. फखरु एवं मो. सदरु सहित कई लोग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version