मांगों को ले गृहरक्षक ों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी
दरभंगा . अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने चौथे दिन सोमवार को भी हड़ताल जारी रखा. जिले के गृहरक्षक ों ने आंदोलन के क्रम में सोमवार को प्रमंडलीय समादेष्टा एवं जिला समादेष्टा कार्यालयों में तालाबंदी की. इससे समूचे कार्यालय का काम काज ठप हो गया. मैगजिन गार्ड […]
दरभंगा . अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने चौथे दिन सोमवार को भी हड़ताल जारी रखा. जिले के गृहरक्षक ों ने आंदोलन के क्रम में सोमवार को प्रमंडलीय समादेष्टा एवं जिला समादेष्टा कार्यालयों में तालाबंदी की. इससे समूचे कार्यालय का काम काज ठप हो गया. मैगजिन गार्ड और स्टोर ड्यूटी में गार्ड नहीं रहने से समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर संघ के अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव ने कहा कि शत प्रतिशत गृहरक्षक हड़ताल पर हैं. इससे ट्रैफिक नियंत्रण में परेशानी हो रही है. वीआइपी ड्यूटी में लगे गृहरक्षकों ने ड्यूटी बंद कर दी. कार्यालय वीरान हैं. श्री यादव ने घोषणा की है कि 19 मई को गृहरक्षक ‘भूखे पेट को रोटी दो’ कार्यक्रम के तहत थाली पीटते हुए शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकालेंगे और 20 जून को शहर में चक्का जाम आंदोलन होगा. आंदोलन को सफल बनाने में संघ के नेता रामविलास यादव, जयकिशोर, गामा यादव, रामदयाल, अरुण यादव आदि सक्रिय रहे.