डिक्की तोड़ गिरोह पर सख्त हुए सिटी एसपी
कई बैंकों में खुद की जांचदरभंगा. शहर में विगत कुछ दिनों से बाइक की डिक्की से रुपये गायब करने की वारदात में तेजी आयी है. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने इन मामले को गंभीरता से लिया है. सोमवार को वे स्वयं इस तरह के घटना को अंजाम देनेवाले उचक्कों की तलाश में निकले. इस […]
कई बैंकों में खुद की जांचदरभंगा. शहर में विगत कुछ दिनों से बाइक की डिक्की से रुपये गायब करने की वारदात में तेजी आयी है. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने इन मामले को गंभीरता से लिया है. सोमवार को वे स्वयं इस तरह के घटना को अंजाम देनेवाले उचक्कों की तलाश में निकले. इस क्रम में उन्होंने कई बैंकों में पहुंचकर जांच पड़ताल की. साथ ही उन्होंने बैंक के ईद गिर्द लगी गाडि़यों की भी सघन जांच की. श्री त्रिवेदी ने बताया कि इस प्रकार के घटना को अंजाम देने वाले अपराधी लोगों के पीछे बैंक से ही लग जाते हैं. वे लोग बैंक से पैसा निकालने वालों पर पैनी नजर रख घटना को अंजाम देते हैं. इस तरह के वारदातों को किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बता दें कि विगत कुछ दिनों से नगर थाना क्षेत्र में अपराधी इस प्रकार की कई घटना को अंजाम दे रहे हैं. लगभग एक सप्ताह पूर्व जाले निवासी एलआइसी एजेंट के साथ इस प्रकार की घटना घटी थी. वहीं एक अन्य पंचायत सेवक के साथ भी अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं.