पार्टी की सदस्यता को दें गति : गिरि
बिरौल . सुपौल बाजार डुमरी मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र की अध्यक्षता में गौड़ाबौराम विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश मंत्री अभयनाथ गिरि कहा कह पार्टी की सदस्यता नवीकरण एवं विस्तारीकरण हो. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भाजपा की सरकार तभी बनेगी […]
बिरौल . सुपौल बाजार डुमरी मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र की अध्यक्षता में गौड़ाबौराम विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश मंत्री अभयनाथ गिरि कहा कह पार्टी की सदस्यता नवीकरण एवं विस्तारीकरण हो. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भाजपा की सरकार तभी बनेगी जब स्थानीय स्तर के कार्यकर्ता अपनी चटनी एकजुटता दिखायेंगे. ़इस मौके पर पूर्व विधायक परमानंद ठाकुर, जिला प्रभारी घनश्याम राय, राज कुमार सिंह, प्रमुख गणेश पासवान ,राजु अग्रवाल,राम विलास भारती,रमाकांत साहु, चौधरी सहनी, माधव चौधरी,राम कुमार मिश्र ,विनोद मिश्र सहित मौजूद थे.