profilePicture

नप की बैठक में सदस्यों को मिला लैप टॉप

नप की सामान्य बैठक में हुए कई निर्णयबेनीपुर . स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को मुख्य पार्षद एसएम अली इमाम की अध्यक्षता में नगर परिषद की सामान्य बैठक आयोजित किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से सभी वार्डों में दस दस चापाकल लगाने तथा दस दस लाख की लागत से सड़क नाला निर्माण की कार्ययोजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:04 PM

नप की सामान्य बैठक में हुए कई निर्णयबेनीपुर . स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को मुख्य पार्षद एसएम अली इमाम की अध्यक्षता में नगर परिषद की सामान्य बैठक आयोजित किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से सभी वार्डों में दस दस चापाकल लगाने तथा दस दस लाख की लागत से सड़क नाला निर्माण की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गयी. इसके अलावे सभी महिला पार्षद सहित मुख्य, उप मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक अधिकारी को एक एक लैप टॉप भी दिया गया. बैठक में उप मुख्य पार्षद संतोष झा, पार्षद संयोगिता देवी, अमरनाथ झा, बेबी ठाकुर, विनोद मंडल, मुबारक बेगम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version