दिखाये लापरवाही तो दर्ज करें प्राथमिकी : इआरओ
दरभंगा. बूथों पर बीएलओ की तैनाती को लेकर सभी इआरओ ने प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक कर 24 मई को बूथों पर तैनात किये जाने बीएलओ की सूची मांगी है. साथ ही निर्देश दिया है कि जो बीएलओ सह शिक्षक इस कार्य में कोताही दिखाने की कोशिश करें, उनपर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया […]
दरभंगा. बूथों पर बीएलओ की तैनाती को लेकर सभी इआरओ ने प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक कर 24 मई को बूथों पर तैनात किये जाने बीएलओ की सूची मांगी है. साथ ही निर्देश दिया है कि जो बीएलओ सह शिक्षक इस कार्य में कोताही दिखाने की कोशिश करें, उनपर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करें. इसी क्रम में एडीएम (विभागीय जांच) मो वशीर ने बहादुरपुर बीडीओ को निर्देश दिये हैं. इसी प्रकार दूसरे प्रखंडों में बैठक किये जाने की सूचना है.