दो घंटे तक जाम की सड़क
हायाघाट . जिला व्यापार मंडल एवं पैक्स अध्यक्ष संघ के आहवान पर हायाघाट प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष एवं किसानों द्वारा लहेरियासराय बहेड़ी पथ को चंदनपट्टी चौक पर दो घंटे तक सड़क जाम किया गया़ मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी के अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष अनवारूल हक, इरफान […]
हायाघाट . जिला व्यापार मंडल एवं पैक्स अध्यक्ष संघ के आहवान पर हायाघाट प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष एवं किसानों द्वारा लहेरियासराय बहेड़ी पथ को चंदनपट्टी चौक पर दो घंटे तक सड़क जाम किया गया़ मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी के अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष अनवारूल हक, इरफान आलम, कन्हैया झा, बरकत अली खां, राजीव कुमार चौधरी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि 31 मार्च तक हुए क्रय धान अभी तक सरकार के द्वारा उठाव नहीं किया गया है़ नहीं किसानो ंको एक पैसा दिया गया है़ भुखमरी के कगार पर किसान पहुंच चुके है़ और अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है़