नाम प्रवृष्टि का काम शुरू
तारडीह . प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन करने के साथ ही तारडीह के 14 पंचायतों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मृतक के नाम हटाने को लेकर बीडीओ महताब अंसारी ने प्रारूप मतदाता सूची को संप्रेषित कर मतदाताओं, नाम जुड़वाने वालों को सूचना संप्रेषित कर दिया है. 16 मई से 24 मई तक तथा […]
तारडीह . प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन करने के साथ ही तारडीह के 14 पंचायतों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मृतक के नाम हटाने को लेकर बीडीओ महताब अंसारी ने प्रारूप मतदाता सूची को संप्रेषित कर मतदाताओं, नाम जुड़वाने वालों को सूचना संप्रेषित कर दिया है. 16 मई से 24 मई तक तथा पांच व छह जून को अपने-अपने बूथों पर नाम जोड़ने के दावों-प्रतिदावों का निराकरण हेतु मेगा कैंप लगाया गया है. सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं.