profilePicture

मुआवजा वितरण में प्रशासन कर रहा भेदभाव : सांसद

भूकंप एवं डायरिया पीडि़त परिवारों से मिले सांसत कीर्ति झा आजाद मनीगाछी . प्रखंड के क्षेत्र के जगदीशपुर एवं मकरंदा गांव में सांसद कीर्ति झा आजाद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दौरा कर डायरिया एवं भूकंप से पीडि़त परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. जगदीशपुर में पिछले 29 अप्रैल से फैली डायरिया के चार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:03 PM

भूकंप एवं डायरिया पीडि़त परिवारों से मिले सांसत कीर्ति झा आजाद मनीगाछी . प्रखंड के क्षेत्र के जगदीशपुर एवं मकरंदा गांव में सांसद कीर्ति झा आजाद ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दौरा कर डायरिया एवं भूकंप से पीडि़त परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. जगदीशपुर में पिछले 29 अप्रैल से फैली डायरिया के चार की मौत हो गयी थी. जबकि एक की मौत भूकंप से हो गयी थी. वहीं मकरंदा में पिछले 26 अप्रैल को आये भूकंप में भागने के दौरान शंकर झा की मौत हो गयी थी. वहीं शालिनी कुमारी की मौत 12 मई को भूकंप के दौरान हो गयी थी. बातचीत के दौरान सांसद श्री झा ने कहा कि एक ही जगह जगदीशपुर और नेहरा गांव में सौ से अधिक लोग डायरिया से पीडि़त हो गये. अगर यह महामारी फैल गयी तो इसे रोकना मुश्किल हो जायेगा. इसलिए स्वास्थ्य विभाग को अपनी मेडिकल टीम यहां कैंप कराकर विशेष व्यवस्था करनी चाहिए, जो कहीं दिख नहीं रहा है. वहीं प्राकृतिक आपदा से हुई मौत के बाद प्रशासन के द्वारा बरते गये भेदभाव पर बिफर गये. उन्होंने कहा कि जब कुछ लोगों को बगैर पोस्टमार्टम के मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है तो फिर बांकी लोगों को क्यों नहीं. यह भेदभाव बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसकी शिकायत वे प्रधानमंत्री से करेंगे. यह तो प्रशासन की ड्यूटी बनती थी कि वे पोस्टमार्टम कराते. गांव वालों की बातों पर विश्वास भी करनी चाहिए. मौके पर मिथिलेश चौधरी, मदन कुमार यादव, नरेन्द्र झा, प्रकाश चंद्र मिश्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. र्

Next Article

Exit mobile version