फसल क्षतिपूर्ति नहीं मिलने से किसानों में रोष

बीडीओ ने कहा कल से शुरू होगा ट्रांसफर का काम कमतौल . पिछले दिनों आयी आंधी पानी से बर्बाद हुए रबी फसल की क्षतिपूर्ति की राशि किसानों के खाते में बुधवार तक ट्रांसफर नहीं हो सका है़ जिससे किसानों में रोष है़ अहियारी के किसान पवन कुमार ठाकुर, शिवराम कुमार, सुशील कुमार अहियारी गोट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:03 PM

बीडीओ ने कहा कल से शुरू होगा ट्रांसफर का काम कमतौल . पिछले दिनों आयी आंधी पानी से बर्बाद हुए रबी फसल की क्षतिपूर्ति की राशि किसानों के खाते में बुधवार तक ट्रांसफर नहीं हो सका है़ जिससे किसानों में रोष है़ अहियारी के किसान पवन कुमार ठाकुर, शिवराम कुमार, सुशील कुमार अहियारी गोट के अरुण राय, सकलदेव यादव, कमतौल के शालिग्राम ठाकुर, प्रभात कुमार, मुरैठा के राघवेन्द्र सिंह, मिल्की के देवेन्द्र प्रसाद यादव आदि ने बताया की एक पखवारा पूर्व ही फॉर्म भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा करवाया गया था़ परन्तु घोषणा के अनुरूप मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि खाते में नहीं आयी है़ इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ महेश चन्द्र ने बताया की अब तक पड़े करीब 4500 आवेदन के जांच का काम चल रहा है़ खाते में राशि प्राप्त होने की जानकारी मिली है़ बैंक और पंचायतवार सूची बनाया जा चुका है़ गुरुवार से क्रमश: आरटीजीएस के माध्यम से किसान के खाते में राशि हस्तांतरण का काम शुरू किया जायेगा़ शुक्रवार से इसमें तेजी आयेगी़ प्रखंड कार्यालय सूत्रों पर भरोसा करें तो प्रखंड क्षेत्र में हुई रबी फसल के नुकसान की भरपाई के लिए मंगलवार को करीब एक करोड़ की राशि प्रखंड के खाते में जमा हुई है.

Next Article

Exit mobile version