छह वर्षों का फरार वारंटी धराया
सदर. थाना क्षेत्र के रामशाला निवासी दिनेश्वर पासवान के पुत्र सूर्यनाथ पासवान को पुलिस ने मधुबनी जिला के बिस्फी से गिरफ्तार किया. एसएसपी के आदेश पर चार थानों क ी पुलिस को अभियुक्त क ी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था. अभियुक्त सूर्यनाथ न्यायालय के 9 वर्षों से फरारी वारंटी था. वर्ष 2006 में अभियुक्त […]
सदर. थाना क्षेत्र के रामशाला निवासी दिनेश्वर पासवान के पुत्र सूर्यनाथ पासवान को पुलिस ने मधुबनी जिला के बिस्फी से गिरफ्तार किया. एसएसपी के आदेश पर चार थानों क ी पुलिस को अभियुक्त क ी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था. अभियुक्त सूर्यनाथ न्यायालय के 9 वर्षों से फरारी वारंटी था. वर्ष 2006 में अभियुक्त पर डकैती एवं मारपीट का मामला दर्ज है.