डकैती की घटना से लोगों में दहशत
कमतौल : जोगियारा गांव के चौठाई टोला पर रविवार की रात उमाशंकर सिंह के घर हुई डकैती की घटना के बाद जहां गांव में दहशत बरकरार हैं वही परिजनों के चेहरे पर उदासी छायी है़ मंगलवार को भी घटित घटना के बारे में जानकारी लेने और सांत्वना देने को लेकर गृहस्वामी के घर पर लोगों […]
कमतौल : जोगियारा गांव के चौठाई टोला पर रविवार की रात उमाशंकर सिंह के घर हुई डकैती की घटना के बाद जहां गांव में दहशत बरकरार हैं वही परिजनों के चेहरे पर उदासी छायी है़ मंगलवार को भी घटित घटना के बारे में जानकारी लेने और सांत्वना देने को लेकर गृहस्वामी के घर पर लोगों का आना जाना जारी रहा़
चौकीदार और पुलिस वाले भी आये गय़े सूत्र तलाशने को लेकर परिजनों से पूछताछ हुई़ गृहस्वामी के पुत्र मुकेश सिंह ने दूरभाष पर बताया की घटित घटना को लेकर लोग सन्न हैं
बातचीत के क्रम में उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा की पूर्व में जो डकैती की तीन घटनाएं हुई थी उसमें भी विस्फोट और फायरिंग हुई थी. वही नजदीक ही बम बनाये जाने और नेपाली अखबार के पन्ने मिले थ़े परन्तु अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है़