बेनीपुर में भवन नहीं हुआ क्षतिग्रस्त
बेनीपुर : भले ही अंचल प्रशासन विगत 25 अप्रैल व 12 मई को क्षेत्र में आये प्रलयंकारी भूकंप के दौरान नगर परिषद सहित एक भी पंचायत में किसी का आवासीय भवन पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त नहीं होने की जांच रिपोर्ट जिला को भेज अपना पीठ जरूर थपथपा रहा है. वहीं भूकंप पीड़ित दूसरे के घर […]
बेनीपुर : भले ही अंचल प्रशासन विगत 25 अप्रैल व 12 मई को क्षेत्र में आये प्रलयंकारी भूकंप के दौरान नगर परिषद सहित एक भी पंचायत में किसी का आवासीय भवन पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त नहीं होने की जांच रिपोर्ट जिला को भेज अपना पीठ जरूर थपथपा रहा है.
वहीं भूकंप पीड़ित दूसरे के घर या बरामदा को अपना आशियाना बना कर अपने भाग्य को कोसने को मजबूर हो रहे है. जी हां अंचल प्रशासन के जांच रिपोर्ट की सत्यता को जानना है तो महिनाम पंचायत के धीरे गांव के बाद अमैठी के दिलीप कुमार झा, जयशंकर झा के हालात को देखें. दोनों परिवार बीपीएल धारी हैं.
बीपीएल क्रमांक भी 11 है. इन दोनों का आवासीय मकान 25 अप्रैल को ही हो गया और दोनों परिवार के लोग एक पड़ोसी के बरामदे पर तो दूसरे जयशंकर झा अपने भाई के घर में शरण लिये हुए हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि दोनों गृह स्वामियों ने बताया कि घटना के तीन दिन बाद गिरे घर का फोटो सहित आवेदन देने जब अंचल कार्यालय पहुंचे तो सीओ आवेदन लेने से इनकार कर दिया. भूकंप पीड़ित श्री झा ने बताया कि सीओ ने कहा कि मात्र दो दिन का आवेदन लेने का समय था जो बीत गया.
जब अंचल प्रशासन आवेदन तक नहीं लिया तो उसे कैसे पता चलेगा कि अंचल क्षेत्र में कितने आवास क्षतिग्रस्त हुए. इस संबंध में सीओ ने हुआ कि कौन कब आवेदन देने आये यह ध्यान नहीं है, पर प्रखंड में एक भी मकान पूर्णत: क्षति नहीं हुआ.