भाई की गोली मारकर हत्या
बिरौल : थाना क्षेत्र के नेउरी पंचायत के गोदाम टोल दाथ में लालटून सहनी ने पारिवारिक विवाद में अपने बड़े भाई लाल सहनी को आम के बगीचे में गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही आरोपी लालटून सहनी फरार होने में कामयाब हो गया.इस मामले की सूचना बिरौल […]
बिरौल : थाना क्षेत्र के नेउरी पंचायत के गोदाम टोल दाथ में लालटून सहनी ने पारिवारिक विवाद में अपने बड़े भाई लाल सहनी को आम के बगीचे में गोली मारकर हत्या कर दी.
गोली की आवाज पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही आरोपी लालटून सहनी फरार होने में कामयाब हो गया.इस मामले की सूचना बिरौल थाने को दी गयी. पुलिस ने पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेजा दिया.
इधर, मृतक की पत्नी किरण देवी के फर्द बयान पर आरोपी देवर लालटून सहनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार को लगभग एक बजे दिन में आरोपी भाई लालटून सहनी ने पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिये अपने बड़े भाई को बगल के आम बगीचे में ले गया और वहां पर गोली मार दी.
इससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. परिजन और स्थानीय लोग जब तक वहां पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो गया. इधर,थानाध्यक्ष मदन प्रसाद के पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी किरण देवी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते मेरे पति को मौत के घाट उतार दिया. इसमें सिर्फ किरण ने आरोपी देवर को ही नामजद अभियुक्त बनाया है. इधर दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी लालटुन सहनी की शादी नहीं हुई है.
परिवार में सबसे वह छोटा भाई था. वहीं लाल सहनी जिसको गोली मारकर हत्या कर दी गयी है उसको तीन बच्चे हैं. इसमें एक पुत्र और दो पुत्री है. बता दें कि नेउरी पंचायत में दो दिन पहले भूमि विवाद को लेकर आपस में गोलीबारी और बम धमाके किये गये थे.
हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण लाल सहनी की हत्या की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.