22 को विश्वस्तरीय चिकित्सक करेंगे इलाज
कोलकाता से आएंगे विशेषज्ञ डॉक्टर, गंभीर बीमारी पर मरीजों को देंगे सलाहदरभंगा. परामर्श और सही इलाज होने से गंभीर बीमारी भी कुछ दिन में ठीक हो जाती है. सही परामर्श और सटीक ईलाज के लिए विश्वस्तरीय कोलकाता के चिकित्सक 22 मई को बेता ईदगाह रोड स्थित श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल परिसर में मरीज को सेवा प्रदान […]
कोलकाता से आएंगे विशेषज्ञ डॉक्टर, गंभीर बीमारी पर मरीजों को देंगे सलाहदरभंगा. परामर्श और सही इलाज होने से गंभीर बीमारी भी कुछ दिन में ठीक हो जाती है. सही परामर्श और सटीक ईलाज के लिए विश्वस्तरीय कोलकाता के चिकित्सक 22 मई को बेता ईदगाह रोड स्थित श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल परिसर में मरीज को सेवा प्रदान करेंगे. मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नामी गिरामी चिकित्सक 22 मई को सुबह नौ बजे से दिन के बारह बजे तक मरीजो को सेवा प्रदान करेंगे. कोलकाता के सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अरविन्द कुमार, युरोलॉजिस्ट डा. कौशिक सिन्हा और न्यूरोलॉजिस्ट डा. ओम प्रकाश गुप्ता चिकित्सा सेवा में उपलब्ध होगें. उक्त जानकारी श्री विशुद्धानन्द हॉस्पिटल प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. जी. एम. झा ने दी. मरीजो का रजिस्टेशन शुरू हो गया है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए मरीज मोबाइलनम्बर 9451225260 पर सम्पर्क कर सकते है.