कैंपस…. मारपीट के विरोध में विवि कर्मी बैठे धरना पर

वार्त्ता के बाद आंदोलन समाप्त फोटो संख्या- 02परिचय- धरनास्थल पर धरना पर बैठे विवि कर्मी दरभंगा. मारपीट व दुर्व्यवहार के खिलाफ लनामिवि कर्मी धरना पर बैठ गये. बुधवार को धरना स्थल पर विवि के केयर टेकर शंकर प्रसाद सिंह के अलावा कई अन्य कर्मी सुबह धरना पर बैठ गये. गत 19 मई को एक पखवारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 8:03 PM

वार्त्ता के बाद आंदोलन समाप्त फोटो संख्या- 02परिचय- धरनास्थल पर धरना पर बैठे विवि कर्मी दरभंगा. मारपीट व दुर्व्यवहार के खिलाफ लनामिवि कर्मी धरना पर बैठ गये. बुधवार को धरना स्थल पर विवि के केयर टेकर शंकर प्रसाद सिंह के अलावा कई अन्य कर्मी सुबह धरना पर बैठ गये. गत 19 मई को एक पखवारा से धरना पर बैठे सेवानिवृत्त शिक्षक व उनके समर्थकों के साथ वार्त्ता के लिए जाने के क्रम में हुई मारपीट के बाद विवि कर्मी आक्रोशित हो गये. कर्मचारियों का कहना था कि आंदोलित शिक्षक के समर्थकों ने विवि के केयर टेकर शंकर प्रसाद सिंह व कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस डॉ अजित चौधरी के साथ मारपीट की. हमलोग विवि परिसर में खुद को असुरक्षित महसूस रहे हैं. साथ ही अपमानबोध भी हो रहा है. कर्मचारी नेता दशरथ कुमार ने कहा कि शिक्षक-कर्मचारी पर हमला करनेवाले असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी होने तक संघर्ष जारी रहेगा. इधर शिक्षक से वार्त्ता के पश्चात सिटी एसपी की उपस्थिति में कुलपति ने कर्मचारियों को वार्त्ता के लिए बुलावा भेजा. केयर टेकर व कर्मचारी नेता के अलावा रामसेवक राम, शब्बीर अहमद, राजू राम व ओम प्रकाश साह वार्त्ता के लिए पहुंचे. कुलपति ने अराजक माहौल बनानेवाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. वहीं केयर टेकर ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी. इसमें 19 मई की घटना का जिक्र करते हुए कहा गया कि आंदोलित शिक्षक के समर्थकों के द्वारा मारपीट की जा रही थी. इसे रोकने की कोशिश में उन्हें भी बुरी तरह मारा पीटा गया.

Next Article

Exit mobile version