profilePicture

विधायक ने किया निजी विद्यालय का उद्घाटन

बहेड़ी . भाजपा विधायक अमरनाथ गामी ने मोइन महुआ में खुले ग्लोबल इंगलिश स्कूल का बुधवार को फीता काट कर उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीति के कारण निजी संस्थानें आगे बढ़ रही है. गरीब गुरबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में मात्र दाखिला ले रहे हैं. जहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 9:03 PM

बहेड़ी . भाजपा विधायक अमरनाथ गामी ने मोइन महुआ में खुले ग्लोबल इंगलिश स्कूल का बुधवार को फीता काट कर उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीति के कारण निजी संस्थानें आगे बढ़ रही है. गरीब गुरबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में मात्र दाखिला ले रहे हैं. जहां के शिक्षक नियत वेतन की जगह वेतनमान के लिए आंदोलित हैं. ऐसे में गाढी पसीने से कमाई रकम खर्च कर निजी विद्यालयों में अपने बच्चे को पढ़ाने को लोग विवश हैं. उन्होंने सुदूर देहात में इस तरह की व्यवस्था करने के लिए संचालक अनिल कुमार यादव को धन्यवाद दिया. इस मौके पर रामचन्द्र मुखिया, जिप सदस्य दिलीप कुमार, दिलीप बलोरिया, श्री राम यादव, जय किषोर यादव, बीरवल यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version